Gold Silver

450 मरीजों नि:शुल्क जांच व दवाइयां वितरित की

बीकानेर. स्वर्गीय डॉ ललित मोहन सिंगारिया की स्मृति में सोमवार को गोविन्दम हॉस्पिटल के डाक्टरों की पूरी टीम ने खाजूवाला के पंचायत भवन में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमें लगभग 450 मरीजो को निशुल्क जांच व दवाईयां वितरण की। इस अवसर पर आये विशिष्ठ अतिथियो ने स्वर्गीय डॉक्टर ललित मोहन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. पीर अमीन शाह, मोहन सियाग, पंचायत समिति डिरेक्टर दलिप जलांधरा, सरपंच सतपाल गोदरा, मुनीर खान, रोशन अली, विश्व हिंदू परिषद के नेता फू लचंद एवं सभी अन्य लोगों में डॉ. साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि करके कैम्प की शुरुआत की। शिविर में स्त्री रोग चिकित्सक, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

Join Whatsapp 26