अब हाईवे पर बिना फास्टैग के दौड़ेंगी गाड़ियां, नजर नहीं आएंगे टोल, यह सिस्टम होगा शुरू

अब हाईवे पर बिना फास्टैग के दौड़ेंगी गाड़ियां, नजर नहीं आएंगे टोल, यह सिस्टम होगा शुरू

नईदिल्ली. हाईवे पर लंबी.लंबी लाइनों में लगने की अब जरूरत नहीं होगी। न ही आपको यह चिंता करनी होगी कि 5 किलोमीटर के सफ र में आपको पूरा टोल देना पड़ेगा। अब जल्द ही राजस्थान से निकलने वाले हाईवे हाईटेक होने वाले हैं। इन पर जल्द ही ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम लागू होने वाला है।

दरअसलए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है। राजस्थान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक ऐसा ग्रीन फ ील्ड एक्सप्रेस.वे बना रहा है, जहां एक भी टोल बूथ नहीं होगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि व्हीकल के ओनर को उतने ही रुपए देने होंगे जितना वह हाईवे पर चला है। इसकी शुरुआत राजस्थान से गुजरने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे से हो होगी।

राजस्थान में होगा सबसे बड़ा डेडिकेटेड एक्सप्रेस-वे
पंजाब के अमृतसर से शुरू होकर गुजरात के जामनगर तक बन रहा रहा यह ग्रीन फ ील्ड एक्सप्रेस.वे राजस्थान से भी जुड़ेगा। इसकी कनेक्टिविटी पंजाब, हरियाणा और अरब सागर के बंदरगाह तक भी होगी।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे इस ग्रीन फ ील्ड एक्सप्रेस-वे की राजस्थान में कुल लम्बाई 637 किलोमीटर हैए जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई 1,224 किलोमीटर है।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ये राजस्थान का सबसे बड़ा डेडिकेटेड एक्सप्रेस.वे बन जाएगा। खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस.वे पर कर्व और मोड़ बहुत कम हैं।

वर्तमान में 6 लेन वाले प्रोजेक्ट का राजस्थान में 64 प्रतिशत 407 काम पूरा हो चुका है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 14ए707 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है और इस प्रोजेक्ट को सितम्बर 2023 तक पूरा करने का टारगेट है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |