बीकानेर/ एसपी के निर्देश पर तीन पुलिस थानों ने की कार्यवाही, अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

बीकानेर/ एसपी के निर्देश पर तीन पुलिस थानों ने की कार्यवाही, अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी के निर्देश पर तीन पुलिस थानों ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। ऑपरेशन वज्र के तहत बीछवाल, नाल और नापासर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 6 कारतूस जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में डीएसटी टीम का इनपुट रहा।

 

थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार निर्माणाधीन लालगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक शख्स खड़ा था। डीएसटी की आसूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शख्स को दबोचकर तलाशी ली गई। आरोपी के पास दो अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजपुरा पीपरेन, सूरतगढ़ श्रीगंगानगर निवासी 21 वर्षीय शंकरलाल पुत्र बुधराम नायक के रूप में हुई है।

 

वहीं दूसरी कार्रवाई डीएसटी की आसूचना पर नाल पुलिस ने की। डीएसटी ने नाल पुलिस को सूचना दी कि गांधी प्याऊ के पास नोखा दैया निवासी जितेंद्र दास साध अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ खड़ा है। डीएसटी व नाल पुलिस के एएसआई बाबूलाल यादव मय टीम ने 28 वर्षीय जितेंद्र दास पुत्र द्वारका दास को पकड़कर उसकी तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने बताया है कि कुछ दिन पहले उसके मित्र धमाणा जालौर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र लालसिंह का फोन आया था। कुलदीप ने कहा कि उसके विपक्षी गुट ने उसके साथ मारपीट की तथा उस पर फायरिंग की। इससे उसकी बेइज्जती हो गई। इसलिए वह बदला लेना चाहता था। जितेंद्र ने बताया कि कुलदीप सिंह के कहने पर पिस्टल और कारतूस उसने अपने मामा गंगाशहर निवासी हरिओम रामावत से 10 हजार रूपयों में खरीदा। आज ये हथियार कुलदीप को देने जालौर जा रहा था। पुलिस ने कुलदीप सिंह के विरुद्ध आपराधिक दुष्प्रेरण पर धारा 115 आईपीसी के तहत नामजद किया है। कुलदीप को बीकानेर पुलिस ने जालौर से डिटेन कर लिया है।

अवैध हथियारों के खिलाफ तीसरी कार्रवाई डीएसटी की आसूचना पर नापासर पुलिस ने की। सूचना मिली थी कि गुसांईसर शेरेरां मार्ग पर हेमेरां निवासी ओमप्रकाश जाट हथियार के साथ वारदात की फिराक में खड़ा है। आसूचना पर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर मय टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा। तलाशी में उसके पास एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस मिले।‌ आरोपी 21 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम जाट के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |