मानसून में बढ़ सकती है परेशानी, मंत्री भाटी ने की जनता से मदद की अपील

मानसून में बढ़ सकती है परेशानी, मंत्री भाटी ने की जनता से मदद की अपील

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान में बिजली और कोयला संकट गहराने लगा है। प्री-मॉनसून बारिश का दौर थमने के बाद से बिजली की डिमांड बढ़ी हुई है। मॉनसून पीरियड में छत्तीसगढ़ की कोयला माइंस और कोल इंडिया से प्रदेश के थर्मल प्लांट्स के लिए कोयला सप्लाई में कमी की आशंका से बिजली विभाग सतर्क हो गया है।

बिजली कंपनी-राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को अंदेशा है कि राजस्थान में 4340 मेगावाट के बिजली प्लांट्स मॉनसून पीरियड में ठप हो सकते हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान को अंधकार से बचाने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता और प्रशासन से मदद की अपील करता हूं।

जुलाई-अगस्त-सितम्बर में बिजली खरीदने के शॉर्ट टर्म टेंडर निकाले

बिजली संकट से निपटने के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने आनन-फानन में अगले तीन महीनों- जुलाई, अगस्त, सितम्बर के लिए 500-500 मेगावट के शॉर्ट टर्म बिजली खरीद के टेंडर निकाले हैं। 27 जून तक ये टेंडर खोले जाएंगे। इन टेंडर्स पर रेट की किसी तरह की कैपिंग नहीं होती है। केंद्र से तय 12 रुपए यूनिट से ज्यादा रेट भी टेंडरिंग में आ सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |