बीकानेर में गर्मी के तेवर तेज, तीन दिन गिरेगा पानी, 2 दिन लेट हो सकता है मानसून

बीकानेर में गर्मी के तेवर तेज, तीन दिन गिरेगा पानी, 2 दिन लेट हो सकता है मानसून

उदयपुर सहित 6 जिलों में 27 जून से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। यह सिलसिला तीन दिन तक जारी रहेगा। इसी के साथ मानसून की एंट्री हो जाएगी। अमूमन माना जाता है कि 26 जून को मानसून प्रवेश करता है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि सिस्टम में अगर कहीं कोई परिवर्तन हुआ तो मानसून 2 दिन लेट हो सकता है। उधर, राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा हुई हो, लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है।

तीन दिन गिरेगा पानी
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 27 जून से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और राजसमंद एरिया से बारिश का दौर शुरू होगा। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह, 28 और 29 जून को उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में पानी गिरने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 26 जून को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकांश शहरों में धूप रहेगी।

गर्मी के तेवर तेज
राज्य में शनिवार को भी गर्मी के तेवर तेज रहे। जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, नागौर समेत सभी शहरों में शनिवार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। राजधानी जयपुर में भी आज दिन में गर्मी और उमस ने परेशान किया। जालोर, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही में भी दिन के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। यहां शुक्रवार की रात तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म जैसलमेर रहा। अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |