सिंथेसिस के तुषार व अरनव केवीपीवाई में चयनित

सिंथेसिस के तुषार व अरनव केवीपीवाई में चयनित

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत् तुषार चंदन और अरनव गोस्वामी का चयन किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा केवीपीवाई में हुआ है। 12वीं कक्षा के तुषार का चयन स्ट्रीम एसएक्स में ऑल इंडिया 489 रैंक और कक्षा 11वीं के अरनव का चयन स्ट्रीम एसए में ऑल इंडिया 672 रैंक से हुआ है। विदित रहे तुषार का चयन राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज में 12वीं रैंक के साथ हो चुका है और राजस्थान बोर्ड़ में इन्होंने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इनके पिता धनराज लैब टेक्नीशियन व माता मूमल गंधेर अध्यापिका है।

ऐसे ही अरनव का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन ;वीवीएमद्ध परीक्षा में हो चुका है। इनके के पिता डॉ. श्वेत गोस्वामी वरिष्ठ जूलोजी के व्याख्याता हैं और माता एकता गोस्वामी प्रज्ञानम् संस्थान की निदेशक है।
सिंथेसिस के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 22 मई को किया गया था। परीक्षा में हजारों की संख्या में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। विदित रहे कि इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में अध्ययन के लिए नेशनल रिसर्च केन्द्रों पर भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को रिसर्च में खर्च तथा यूजी कोर्स में 5000 रुपए और पीजी कोर्स में 7000 रुपए मासिक फैलोशिप भारत सरकार की ओर से दी जायेगी। उन्होनें बताया कि अंतिम शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों की सूची साक्षात्कार के बाद निकाली जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |