लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी दो खबरें एक नज़र में जानिए

लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी दो खबरें एक नज़र में जानिए

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद चिराग के आदेश अनुसार दिनांक 20 जून 2022 शक्ति अभियान नवाचार के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं गुड टच बैड टच विषय पर उपखंड क्षेत्र मैं दिनांक 25 जून 2022 से जिले के सभी ग्राम पंचायत और उपखंड क्षेत्रों पर कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तावित है। लूणकरणसर ग्राम पंचायत का कार्यक्रम हनुमान मंदिर हॉल में रखा गया है लूणकरणसर के कार्यक्रम में तहसीलदार विकास अधिकारी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुपरवाइजर महिला अधिकारिता सरपंच ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सहायक रोजगार सहायक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हाय का एएनएम जीएनएम साथीन ।उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा ने दी यह कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर होगा ।

 

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उप तहसील महाजन में फॉलो अप कैंप का आयोजन हुआ। कैंप के मुख्य प्रभारी लूणकरणसर उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा ने बताया। कैंप में 193 नामांतरण 29 शुद्धि के प्रकरण 30 खाता विभाजन 222 जमाबंदी नकल 60 मूल निवास जाति और मृत्यु प्रमाण पत्र। साथ में विकास अधिकारी लूणकरणसर पंचायत समिति शीला देवी अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीण तबके के लोगों की विभागीय समस्याओं का समाधान कर रहे थे।

Join Whatsapp 26