
बीकानेर / अचानक लगी कार, कार से गैस की टंकी निकालकर फैंकी बाहर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में अचानक एक कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया। यह घटना माल कॉलोनी के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को आग के हवाले किया गया है। कार में से कीमती सामान निकाल कर आग लगाई गई है। कार से गैस की टंकी निकालकर बाहर फैंकी गई। अभी तक आग लगने के कारणों की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।


