
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सचिवालय में बोले- जल्द ही सिलेबस होगा जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला सचिवालय में कहा कि सामान्य शिक्षकों और संस्कृति शिक्षकों की भर्ती के एक ही नियम होंगे। मैंने आज बैठक लेकर नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि रीट के सिलेबस के बारे में भी आज निर्देशित किया है। जल्द ही सिलेबस जारी होगा। सर्वोदय संकल्प की परीक्षा अक्टूबर में होगी व 8 वीं पास विद्यार्थियों, 12 वीं पास विद्यार्थियों और ग्रेजुएट के लिए तीन अलग-अलग स्तर होंगे।


