Gold Silver

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन आएगी पहली लिस्ट, यह टीम जाएगी जयपुर

निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर अब पुरानी नीति के तहत ही होगी। हालांकि सरकार की नई नीति का मुख्यमंत्री स्तर पर स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन अब थर्ड ग्रेड ट्रांसफर पुरानी नीति से होने की पूरी संभावना है। शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला भी इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे है सभी विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों के ट्रांसफर की लिस्ट भी दे दी है। ऐसे में सरकार अब जुलाई के पहले सप्ताह में पहली लिस्ट निकालने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की टीम 29 जून को जयपुर जाने की संभावना है। यह टीम जाकर ट्रांसफर की लिस्ट तैयार करेगी। थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर करवाने की मांग भी विभिन्न शिक्षक संगठन भी काफी समय से कर रहे है। ऐसे में अब सरकार जल्द ही थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर करवाने के लिए तैयारी कर रही है। हालांकि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छह प्रधानाचार्यो के ट्रांसफर किए है। इन छह प्रधानाचार्यो को स्कूलों व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लगाया गया है। वहीं दो वरिष्ठ अध्यापक व एक पीटीआई का ट्रांसफर के आदेश निकाले गए है। ऐसे में ट्रांसफर से बैन हटने के बाद शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड, सैकेंड ग्रेड के शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर हो रहे है।

Join Whatsapp 26