Gold Silver

स्कूली बच्चों को दो दिन पाउडर मिल्क से तैयार दूध मिलेगा, प्रदेश के लाखों बच्चे होंगे लाभान्वित

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों के कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को मिड डे मील की पौष्टिकता में सुधार के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को मंजूरी दी। गहलोत ने इस निर्णय से राज्य के राजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ के 69.21 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 150 एमएल एवं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को 200 एमएल पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालयों तक यह पाउडर मिल्क राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट सत्र के दौरान मिड डे मील की पौष्टिकता में सुधार की दुष्टि से विद्यार्थियों को दो दिवस पाउडर मिल्क का उपयोग करते हुए दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री ने उक्त योजना को मंजूरी दी।

Join Whatsapp 26