
बंगलानगर क्षेत्र में फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली






बीकानेर. बंगलानगर क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग की गई। फायरिंग में युवक घायल हो गया। घायल युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गए। जहां युवक का इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। जानकारों के अनुसार बंगलानगर क्षेत्र में एक मंदिर के पास खड़ा मधु पारीक पुत्र स्वरूप पारीक पर कुछ नकाबकोश लोगों ने फायरिंग की। मधु पारीक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। फायरिंग होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।


