
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चेताया राजस्थान की अर्थ व्ययवस्था खतरनाक दौर में पहुंची






नई दिल्ली। राजस्थान, पंजाब, केरल पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की अर्थ व्यवस्था भारी दवाब में है यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हाल में जारी एक रिपोर्ट में दी गई है। बैंक के अनुसार चिन्हित इन पांच राज्यों पर बाजार प लगातार बढ़ रहा है तथा कर्ज चुकानरे के लिए संसाधनों में कमी आ रही है जिसका असर राज्यों जीएसडीपी पर पड़ रहा है। पिछले पांच वर्षों के जीएसडीपी लगातार गिर रही है। कर्ज का दायित्व बढ़ रहा है। रिजर्व बैक के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने तथा पावर डिस्ट्रीब्यूरा कंपनीज के ओवर काफ्ट्स, के कारण अर्थ व्यवस्था पर विपरित असर पड़ रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इन राज्यों को तत्काल रणनीतिक कदम उठाया अर्थ व्यवस्था को संभालने की जरुरत है। रिजर्व बैंक का कहना है कि राननीतिक लाभ के लिए सरकारें जिन मुफ्त देने की घोषण करती है उसका असर अर्थ व्यवस्था पर पड़ता है। बैंक ने पंजाब का उदाहरण दिया जहां नई सरकार ने अभी मुफ्त पानी बिजली देने की बड़ी घोषणाएं की है। इधर पंजाब व राजस्थान में बिजली पर दी गई छूट से पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीज पर बड़ा असर पड़ता है। रिपोर्ट बताती है कि राज्यों के कर्ज और उत्पादन में 30 प्रतिशत से अधिक अंतर हो रहा है। जिससे शीघ्र पाटना जरुरी है। पंजाब में कर्ज व उत्पादन का अंतर 45 प्रतिशत से ज्यादाा है। राजस्थान केरल व पं. बंगाल से भी यह 35 प्रतिशत के करीब है रिपोर्ट के अनुसार पहले देश के 10 राज्यों की अर्थ व्यवस्था डावाडोल थी लेकिन 5 ने अपनी स्थिति सुधार ली।


