Gold Silver

ऐगरी पॉईंट इंस्टीट्यूट में छात्र के मामले ने तूल पकड़ा

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र के ऐगरी पॉईंट इंस्टीट्यूट के छात्र के साथ मारपीट का मामला तूल पकडऩे लगा है। छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर इंस्टीट्यूट के आरोपी शिक्षको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इस बीच खबर मिली है कि पिछले माह भी इसी इंस्टीट्यूट में एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामाल सामने आया था लेकिन राजीनामा कर मामला दबा दिया। इधर पुलिस ने पीडि़त छात्र का मेडिकल मुआयना करवा लिया है। छात्र के चेहरे पर चोट के निशान पाये गए है जो कि यह बयां कर रहे है कि शिक्षकों ने छात्र के साथ मारपीट की है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई हजारीराम ने बताया कि दो नामजद शिक्षक जगमीतसिंह बराड़ व हरदीपसिंह रंधावा के अलावा दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र के ऐगरी पॉइंट इंस्टीट्यूट में शिक्षकों द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट की। पीडि़त छात्र ने पुलिस थाने में हाजिर होकर दो नामजद शिक्षकों और दो-तीन अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया। पीडि़त छात्र अमन पुत्र मनोज कुमार पूनिया श्रीगंगानगर के पदमपुर के सांवतसर का है और वह यहां पटेलनगर में किराए के मकान में रह रहा है। उसने रिपोर्ट में बताया कि पांच मई को दोपहर में वह ऐगरी पॉइंट कोचिंग सेंटर गया। वह कक्षा में बैठा था, तभी चार्जर में लगे मोबाइल फोन की बात को लेकर शिक्षक जगमती सिंह बराड़, हरदीपसिंह रंधावा एवं दो-तीन अन्य ने ऑफिस रूम में ले जाकर उससे मारपीट की। बाद में उसे कक्षा कक्ष में ले गए, जहां सबके सामने गाली-गलौच और मारपीट की। मारपीट के कारण उसके चेहरे पर आंख के नीचे और गर्दन पर मारपीट के निशान गहरा गए।

Join Whatsapp 26