ब्रेकिंग : जेएनवीसी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंचने में हुई कामयाब

ब्रेकिंग : जेएनवीसी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंचने में हुई कामयाब

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक छीनने के मामले में अपराधियों की शीघ्र पहचान करने मेें सीसीटीवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेएनवीसी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । खंगालने के बाद पुलिस को अपराधियों को चिन्हित करने में आसानी हुई।
सउनि ओमप्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट व बाइक छीनने के मामले में पवन नायक उर्फ पोली पुत्र रामचन्द्र नायक, हनुमा नायक उर्फ हर्षि पुत्र स्व. खेमाराम नायक, दाउद इब्राहीम पुत्र मोहम्मद साबिर व दीपु सोलंकी पुत्र रामनिवास गाडिय़ा लुहार को गिरफ्तार किया है। मुल्जिमान से तफ्तीश गोविन्दसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी मय अनुसंधान द्वारा किया जा रहा है। मुल्जिमान को कल पेश न्यायालय किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि 21 अगस्त को धनराज पुत्र पन्नालाल माली ने जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |