Gold Silver

युवक ने नहर मे कूदकर दी जान

बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके के वार्ड नंबर 13 मे रहने वाले.एक.युवक ने नहर मे कूदकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार महाजन के वार्ड नंबर 13 निवासी अशोक देरासरी पुत्र हीरालाला देरासरी ने बुधवार शाम को नहर मे छंलाग दी। परिजनों व पुलिस ने देर रात तक खोजबीन लेकिन शव मिला। गुरुवार सुबह एकबार फिर खोजबीन की तो शव मिल गया। पुलिस शव को लेकर अस्पताल लेकर गये है। देरासरी की मौत के बाद पूरे महाजन कस्बे मे शोक की लहर दौड.गई है।

Join Whatsapp 26