Gold Silver

अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट ने रावत को श्रेष्ठ दानदाता अवार्ड से नवाजा

बीकानेर। जीवन में दान देने वाला हमेशा से ही श्रेष्ट माना जाता है दान भी ऐसा कि किसी को कानों कान खबर नहीं मन में भाव ऐसा कि माता पिता धन्य हो गये कि उनकी कोख से ऐसे सपूत ने जन्म लिया है जो आज कुल का नाम रोशन कर रहा है। हम बात कर रहे खण्डेलवाल मिष्ठान भंडार के मालिक योगेश रावत की जो ऐसे दानवीर निकाले कि अंतराष्ट्रीय रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट के द्वारा रामदेवरा के पांच पिपली धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी को कुछ बिना कहें ही सारा कार्यक्रम स्वंय ने कर डाले और किसी से कुछ नहीं कहा। अंतराष्ट्रीय रणुजा संगम के संस्थापक प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि रावत ने अपने बल बुते पर प्राणा प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम का खर्चा स्वयं ने उठाया और आये दिन कुछ ना कुछ नया करने के लिए आतुर रहते है। इसको ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट ने योगेश रावत को श्रेष्ट दानदान अवार्ड से नवाजा है। सुखलेचा ने बताया कि रावत धर्म प्रेमी है बाबा के परम भक्त है भादवा व माघ मेला पर खंडेलवाल मिष्ठान भंडार न्यू गजनेर रोड बीकानेर के आगे बाबा के भजन चलते रहते है और पैदल यात्रियों के लिए सेवा लगातार चलती है और उनके माता पिता 15 दिन तक पैदल आने वाले यात्रियों को प्रसाद व फल देकर उनका स्वागत करते है। रावत के पिता सौभाग्यवती गीतादेवी बनवारी लाल ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक शीतल जल प्याऊ का निर्माण करने की घोषण की । रावत को अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुंजा संगम संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

Join Whatsapp 26