
लूणकरणसर कस्बे में छाई खुशियां






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे में छाई खुशियां। इस्लाम खान परिहार को जिला स्तरीय गाइड प्रशिक्षण एवं चयन समिति में सदस्य मनोनीत हुए। इस खबर से कस्बे में खुशियों की लहर छा गई। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा से इस्माइल खान को कमेटी में लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा, पूर्व प्रधान गोविंद राम, सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ स्टेट कोऑर्डिनेटर आईटी सेल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विक्रम स्वामी जिला यातायात प्रबंध सलाहकार समिति के सदस्य कवर लाल सेठिया ने बधाई दी और वीरेंद्र बेनीवाल का आभार प्रकट किया।


