
परेशानी : लूणकरणसर अनाज मंडी की मुख्य रोड पानी से लबालब






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर अनाज मंडी की मुख्य रोड पानी से लबालब। आने जाने वाले राहगीरों को हो रही परेशानी। मुख्यता इस रोड से मंडी व्यापारी किसान और मंडी अंदर बैंक मंडी सचिव का विभाग के कर्मचारी भी आते हैं। जबकि लूणकरणसर मंडी के व्यापारियों से और किसानों से करोड़ों का राजस्व प्राप्त करती है। फिर भी यह हालात है। मुक्ता इस रोड पर कोई नाला नहीं है जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जबकि लाखों रुपया खर्च किया जाता है इस रोड पर परिणाम शून्य ही प्राप्त हुआ साथ में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडी अध्यक्ष और मंडी सचिव और व्यापारियों के नैतिक कर्तव्य है इस रोड को दुरुस्त करवाएं नाले बनवाए ताकि परेशानी ना हो किसी को।


