Gold Silver

बीकानेर में हादसा, पेड पर चढ़ गई कार, देखें फोटो

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर पुरोहितान गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ पर लटक गई। इस दुर्घटना में पेड़ जमीन पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गांव के पास ही स्टेड हाइवे पर हुई इस दुर्घटना में किसी को गम्भीर चोटें नहीं आई। जो एक सोचने योग्य बात थी। इस दुर्घटना से यह बात सही साबित हो गई कि झांको राखे साइयां मार सके न कोई ।

पशु के आने से हुआ हादसा
यह दुर्घटना सड़क पर गाड़ी के आगे पशु आ जाने से हुई। लोगों ने बताया कि गाड़ी सरदारशहर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ आ रही थी। अभी यहां हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण सड़क के किनारे निर्माण सामग्री पड़ी रहती है। कार के आगे पशु के आने से वह फिसलती हुई निर्माण सामग्री पर चढ़ गई। जिसके आगे ढलान होने कारण गाड़ी सड़क के पास ही खड़े एक पेड़ पर लटग गई। पेड़ गाड़ी के वजन से नीचे झुक कर टूट गया। जिसे बाद में नीचे उतार लिया गया।

Join Whatsapp 26