Gold Silver

3 घंटे पुलिस ने पीछा कर हिस्ट्रीशीटर को पकडा, दौडाता रहा स्कोर्पियो, तीन टायर हुए ब्लास्ट 

फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुनील डारा को लूणी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। रोहट थाना का वांछित आरोपी डारा बालोतरा से गाड़ी चुरा कर जोधपुर की तरफ आ रहा था। गाड़ी में जीपीएस लगे होने से उसको ट्रेस कर लिया गया। जोधपुर की लुणी पुलिस को सूचना मिली कि डारा जोधपुर की ओर आ रहा है। इस पर लूण सीआई ईश्वर पारीख टीम के साथ डारा को पकड़ने पहुंचे। सरेचा के पास डारा ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग गया। करीब 3 घंटे वह यहां वहां तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाई। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पीछे लगी रही। इधर कुड़ी थाने में सूचना के बाद कुड़ी थाना से एक गाड़ी रवाना की गई। कुड़ी व लूणी थाना के बॉर्डर पर डारा की गाड़ी के आगे कुड़ी थाना पुलिस की ने अपनी गाड़ी डाली तब कहीं जाकर हिस्ट्रीशीटर ने अपनी गाड़ी रोकी। तब तक उसकी गाड़ी के तीन चक्के ब्लास्ट हो चुके थे। मौके पर पुलिस ने उसकी गाड़ी से पिस्टल व कारतूस बरामद किए।

एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि बालोतरा से स्कोर्पियों चोरी कर सुनील डारा के जोधपुर आने की सूचना पर लूणी पुलिस ने डारा को दस्तयाब किया है। उन्होंने बताया कि डारा पर पहले भी 5 से 6 मामले फायरिंग के चल रहे है। गंगाणा में भी दारा ने फायरिंग की थी।

Join Whatsapp 26