
बीकानेर/ फर्जी व कूटरचित बैनामा कर जमीन हड़पने की कोशिश,8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– बज्जू पुलिस थाने का मामला
ख्खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी व कूटरचित बैनामा कर जमीन हड़पने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए मजरूब ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भूपसिंह करेंगे। यह मुकमदमा ईस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है।
मजरूब राजाराम पुत्र स्व. लालूराम बिश्नोई निवासी बज्जू खालासा का आरोप है कि उक् आरोपीगणों ने फर्जी व कुटरचित बैयनामा कर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश की। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी घनश्याम पुत्र भीखाराम बिश्नोई, राणीदान, जयप्रकाश, मोहनलाल, अश्विन कुमार, मांगीलाल, पादूराम, धन्नाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


