
बीकानेर में बारिश के बाद मौसम में ठंडक, मानसून आने की डेट फिर बदली, कब आएगा मानसून? जानिए






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में एक्टिव प्री-मानसून के अब धीमे पड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून भी अब तीन-चार दिन देरी से एंट्री लेगा।
बीकानेर में बारिश के बाद बुधवार को ठंडक का एहसास रहा। बता दे की बीकानेर में लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश हुई थी । बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 107MM बारिश हुई। छतरगढ़, लूनकरणसर, खाजूवाला, नोखा में भी 1 इंच से ज्यादा बरसात हुई। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले भी खूब भीगे।
अब आगे क्या?
राजस्थान में अब 22 जून से बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा। मौसम केंद्र जयपुर ने 22 से 25 जून तक प्रदेश में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। साथ ही प्रदेश में मौसम साफ रहने और उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मानसून प्रदेश में 25 जून के बाद प्रवेश करेगा।


