
बीकानेर/ सिगरेट के पैसे मांगने पर पीटा फिर निकाली गालियाँ, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोटगेट थाना इलाक़े में सिगरेट के पैसे मांगने पर चांटे मारने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हवें कोटगेट थाने में विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी संतोष देवी ने इरफान, बुलाकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 जून की शाम को साढ़े सात बजे के आसपास प्रार्थिया की दुकान की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी दुकान पर वह बैठी थी। इसी दौरान पास की दुकान में काम करने वाले आरोपी उसकी दुकान पर आए और सिगरेट मांगी। जब आरोपियों से प्रार्थिया के बेटे ने सिगरेट के पैसे मांगे तो आरोपी आग बबूला हो गए और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थिया के बेटे ने गाली गलौच करने से रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके 3-4 चाटें लगा दिए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


