
तूफान के साथ तेज बारिश, बिजली खंभे टूटे, दो घंटे से बिजली गुल






बीकानेर. बीकानेर में मंगलवार को दोपहर में तेज बारिश के साथ तूफान आया। इसमें देशनोक में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं विद्युत पोल गिरे। तेज बारिश से सड़क भी जलमग्न हुई। तेज तूफान व बारिश से रेहड़ी गाड़ी कई बार पलटे और कई इलाकों में तो दो घंटे तक बिजली भी गुल रही।


