Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ के दो ग्राम पंचायतों में खुलेंगे नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, सरकार ने स्वीकृति दी

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ की दो ओर ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत गुसांईसर बड़ा व सत्तासर में नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपनी अनुशंसा पर मुहर लगाने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया है। महिया ने बताया कि दोनो ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में पशुपालकों की ये लंबित मांग पूरी करने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह किया गया और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप देने की मांग की थी।

Join Whatsapp 26