शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

बीकानेर। शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोटगेट, गंगाशहर व जेएनवीसी पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर अलग-अलग तीन कार्रवाई की। हुक्काबार से हुक्के, पाइप, पैकेट व विभिन्न तरह के फ्लेवर बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि कोटगेट पुलिस ने मॉर्डन मार्केट िस्थत मॉर्डन कैफे से 11 हुक्का, 21 पाइप, डेढ़ पैकेट खुला फ्लेवर बरामद किया। यहां से पुरानी गिन्नाणी निवासी दीपक 27 पुत्र सुशील तंवर को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रावाई जेएनवीसी पुलिस ने जलसा कैफे में की, यहां से नौ हुक्के, 17 हुक्का पाइप, सात प्लास्टिक डिब्बे हुक्क फ्लेवर, 12 छोटी डिब्बी तम्बाकू फ्लेवर बरामद किया। यहां से रथखाना कॉलोनी निवासी राहुल 27 पुत्र दीपक सिंधी को गिरफ्तार किया। तीसरी कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने कबिला रेस्टोरेंट में की। पुलिस ने यहां से चार हुक्का, सात हुक्का फ्लेवर तम्बाकू पैकेट, तीन खुले फ्लेवर के पैकेट बरामद किए गए। पुलिस टीम ने सैरुणा थाना क्षेत्र के सावंतसर निवासी संजय 26 पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp 26