
बीकानेर जाट छात्रावास को देख दंग रह गया फौजी, फेसबुक पर लिख डाली भावुक पोस्ट






– बदहाल जाट छात्रावास
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में स्थित जाट छात्रावास की स्थिति दयनीय बनी हुई है, यहां ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही स्नान घर है और ना ही टॉयलेट। साथ ही दरवाजे टूटे है और बिजली फिटिंग भी नहीं है और कमरे भी जर्जर अवस्था में है। आज यानी गुरुवार को जब एक फौजी जाट छात्रवास पहुंचकर हालात देखकर दंग रह गया। छात्रावास की हालत को अपने कैमरे में कैद किया और फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिख डाली। यह पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार बीरबल फौजी आज जाट छात्रावास गए और यहां रहे विद्यार्थियों से बात की तो सामने आया कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा हीं है। तब बीरबल फौजी ने अपने समाज से इस छात्रावास की पुननिर्माण या मरम्मत करवाने की मांग करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी।
यह लिखा है फेसबुक पोस्ट पर, यहां देखिए…
#जाट_छात्रवास_बीकानेर
आपके विचार प्रकट करे
मैं आज जाट छात्रवास, बीकानेर जाकर समाज के बच्चों के रहने की सुविधा देखकर दंग रह गया, मैंने वहां रहने वाले बच्चों से बात की तो सामने आया की छात्रवास में ना तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है ना ही स्नान घर है ना ही टॉयलेट है बच्चें बाहर से पीने का पानी लाते है नहाने के लिए एक खारे पानी का हौज बना है जो पास के ट्यूबवेल से आता है उसमें से पानी लेकर खुले में ठंडे पानी से नहाते है और खुले में ही झाड़ियों में शौच जाते है कमरों के दरवाजे व खिड़कियां टूटी पड़ी है चारों तरफ कीकर और झाड़ियों के झुण्ड है बिजली फिटिंग बिल्कुल नही है ना ही पंखे है चारपाइयों की जगह भिलवाड़े के टुकड़ों (पत्थर) के बेड लगे है और ना ही खेल मैदान है खेल मैदान की जगह कंटीले कीकर है क्या ऐसे माहौल में बच्चें पढ़ाई कर सकते है क्या… समाज को छात्रवास के पुनर्निर्माण या मरमत के लिए कुछ करना चाहिए… हमारे पूर्वजों के पुण्यप्रताप से ये कमरे बने जिनकी नेम प्लेट लगी है और भी जमीन बहुत है पर उसका सदुपयोग नही कर पा रहे है इसमे बहुत अच्छा शानदार छात्रवास, कोचिंग इंस्टीटूट और स्पॉटर्स अकेडमी बन सकती है जो समाज के हर वर्ग के छात्रों के काम आ सके पर इस दिशा में कोई पहल नही हो रही है मेरा समाज के प्रबुद्धजनों से करबद्ध अपील है कि बच्चें हमारे समाज का भविष्य है इनके लिए कुछ करो तभी समाज तरक्की करेगा…आज जाट समाज हर मायने में सक्षम है हमारे होनहार पढ़ने में बहुत नाम कर रहे है बस समाज के सहयोग की आवश्यकता है मेरी पूरे जाट समाज से अपील है इस मामले में एक मंच पर आकर इस काम को सफल बनाओ प्लीज…
कुछ फोटोज जाट छात्रवास की जिसे देखकर आपका ह्रदय पसीज जाएगा..


