
बीकानेर से खबर- सड़क हादसे में युवक की मौत





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बिहार से हनुमानगढ़ कस्बे में कमाई करने आये युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। बिहार के श्याम पुत्र छोटेलाल को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में घायल श्याम लाल गम्भीर अवस्था में हनुमान गढ़ अस्पताल से 108 एम्बुलेंस से पीबीएम रैफर किया गया।
लूनकरणसर के पास श्याम लाल की मौत हो गई तो एम्बुलेंस चालक ने शव को लूनकरणसर सीएचसी में रखवा दिया। मृतक के साथ आये महेंद्र पुत्र चरणु सदा ने बताया कि वे गरीब परिवार से है और शव को ले जाने के लिए उनके पास गाड़ी का किराया नहीं है।
सूचना मिलने पर टाईगर फ़ोर्स के महिपाल सिंह राठौड़, राकेश मुंड, राजू कायल प्रभु नाथ ने मिलकर मृतक के शव को निजी वाहन से हनुमानगढ़ के टिब्बी भिजवाया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |