
बीकानेर से खबर – ट्रेक्टर से खेत जाते हुए रास्ते मे गिरा युवक, हुई मौत






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव देराजसर की रोही में ट्रेक्टर पर बैठकर खेत की ओर जा रहें एक जने की ट्रेक्टर से गिर जाने के कारण मौत हो गई है। मृतक के भाई ने सेरुणा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हरियाणा के सिरसा जिले के डींग मंडी गांव निवासी ठाकरराम भाट ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई गुलाब शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर से खेत जा रहा था। ट्रेक्टर को संगम चौराहा रतनगढ़ के वार्ड तीन निवासी सहीराम भाट चला रहा था और सहीराम ने ट्रेक्टर को लापरवाही व गफलत से चलाकर उसके भाई गुलाब को नीचे गिरा दिया। घायल गुलाब को गंभीर हालत में बीकानेर ले गए जहां उसने इलाज के दौरान शनिवार शाम को दम तोड़ दिया। सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


