
बीकानेर से ख़बर- पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की कार्यवाही, पांच को दबोचा, हजारों रुपए बरामद






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव से ठीक पहले कालू पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच जनों को हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर एसएचओ देवीलाल सहारण ने टीम भेजी। गांव के बारह की सड़क पर पांच जने खुलेआम जुआ खेल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए उनसे लगभग 17 हजार रूपए बरामद किए हैं।आरोपियों के नाम दौलतराम, ओमप्रकाश, शिशपाल, राजूराम व आईदानराम बताए जा रहे हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में सुरेश कुमार एचसी मय कानि ओमप्रकाश व कानि श्रवणदास शामिल थे।


