Gold Silver

धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता कोरोना आज इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर। जिले मे.कोरोना की रफ्तार लगातार बढ रही है जहा शनिवार को जहा 12 मरीज आए तो वही रविवार सुबह एकबार फिर 20 पाजिटिव मरीज सामने आये है आज शहर के शिवा बस्ती,गंगासहर,एमपी कॉलोनी,सुदर्शना नगर,तिलक नगर,सर्वोदय बस्ती,अमरसिंघपुरा,व्यास कॉलोनी, सादुलगंज, लखासर, लूणकरनसर, मोलनिया,नापासर उत्तराधा बास से आये है। यह जानकारी सीएमएचओ  डा बी. एल मीणा ने दी।

Join Whatsapp 26