
ट्रेलर ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,दोनों वाहनों में लगी भीषण आग,ट्रेलर चालक जिंदा जला,






महेश देरासरी
महाजन । श्री गंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर प्रेमनगर के पास शनिवार को दो ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।आग लगने से ट्रेलर चालक की जलने से जिंदा मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर से लकड़िया के पट्टे भरकर सुरतगढ़ की जा रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई । आग इतनी तेजी फैली की दोनों वाहनों को अपने आगोस में ले लिया । आग इतनी भीषण थी कि ट्रेलर चालक को बाहर निकलने का मौका नही मिला । जिससे चालक जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास के ढाणियों के लोग भाग कर आए तथा ट्यूबवेल की सहायता से आग पर पानी डालकर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर सुरतगढ़ से दमकल भी मौके पर पहुंच गई। तब तक ट्रक ड्राइवर का शव पूरी तरह जल चुका था। हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। राजियासर थानाधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि मृतक का शव जल जाने के कारण मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को राजियासर के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। ट्रेलर के नम्बर के आधार पर ट्रेलर चालक के बारे जानकारी मिली। मृतक की पहचान पंजाब के फरीदकोट के बलविंद्र सिंह पुत्र शमशेर सिंह के रूप में हुई। सूचना पर मृतक ट्रेलर चालक के परिजन देर सायं तक राजियासर पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा ।


