
राजस्थान में ख़तरे की घंटी बजी, 24 घंटे में 123 केस मिले, एक की मौत





राजस्थान में कोरोना के केस एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे है। पिछले एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब केसों की संख्या 100 से ज्यादा आई है। पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य के अंदर 123 संक्रमित केस मिले है, जबकि सीकर में 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं राज्य में अब एक्टिव केस भी बढ़कर 669 पर पहुंच गए है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर, उदयपुर समेत 13 जिलों में नए मरीज मिले है। सबसे ज्यादा 64 मरीज जयपुर में मिले है। इसके अलावा अलवर, बीकानेर में 12-12, अजमेर में 7, जोधपुर 9, उदयपुर 6, नागौर 4, झालावाड़, सीकर, सिरोही 2-2, जबकि बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में एक-एक मरीज मिला है। सीकर जिले में आज कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना से ये तीसरी मौत है। वहीं पिछले एक सप्ताह में ये दूसरी बार है, जब कोरोना के केस 100 से ज्यादा आए है।
पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 11 जून को 76 केस आए थे, जो अब बढ़कर 123 हो गए है। राजस्थान में वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 349 से बढ़कर 669 पर पहुंच गई है।

