
बीकानेर/ प्री मानसून की बारिश में पानी से लबालब हुए खेत, किसानों के चेहरे पर खुशी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्री मानसून की बारिश में पानी से खेत लबालब हो गए । प्री मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है।
शुक्रवार देर रात बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। करीब आधा घंटे तक रुककर हुई बारिश ने शहर में कम और गांव में ज्यादा असर दिखाया। नहरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है, जिससे खाजूवाला, छत्तरगढ़, रावला सहित अनेक एरिया में खेतों में खड़ी फसलों की प्यास बुझ गई है। खाजूवाला में तो करीब एक फीट की ऊंचाई तक पहुंची फसलों के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। इससे फसलों को अब अगले कुछ दिन तक पानी की जरूरत नहीं है। जिन किसानों को अगले कुछ दिन में फिर बारी का पानी मिल जाएगा, उनके लिए नरमा और कपास की फसल अच्छी हो जाएगी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |