Gold Silver

सडक़ हादसे को रोकने के लिए पुलिस दो दिन बाद चलायेंगे 20 विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा

बीकानेर। बीकानेर रेंज में सडक़ हादसों को रोकने के लिए दो दिन बाद विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, तेजगति, बिना सीट बेल्ट एवं क्षमता से अधिक सवारियां ढोले वाले वाहनों एवं वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने रेंज में 20 जून से विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने रेंज के सभी पुलिस पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाने से पहले दो दिन समझाइश करें। इसके बाद 20 जून से 20 जुलाई तक सघन चेकिंग अभियान चलाएं। बीकानेर रेंज में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई, जिसमें आईजी ने यातायात नियमों की पालना कराने सहित सडक़ हादसों को रोकने के लिए विशेष इंतजाम करने, राजमार्गों पर बने अवैध कट बंद कराने, बिना हेलमेट वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगवाने, बॉडीवॉर्न कैमरों के साथ पुलिस जवानों को तैनात करने, आवारा पशुओं, ऊंटगाड़ों, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने, हाइवे मोबाइल वाहनों की मदद से राजमार्गों सहित जिले की प्रमुख सडक़ों का सर्वे कराकर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करने सहित कमियों को दूर करने की हिदायत दी।
यह भी दिए निर्देश- स्कूल-कॉलेज व संस्थानों में जागरूकता शिविर लगाएं।
– किसी हादसे में तीन या उससे अधिक की मौत होने पर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का निरीक्षण करें।- जिला पुलिस अधीक्षक यातायात सुरक्षा संबंधी मीटिंग नियमित लें।

 

Join Whatsapp 26