Gold Silver

पुलिस ने मोबाईल चोर को दबोचा, चोरी का मोबाइल खरीदने वाला हिस्ट्रीशीटर को भी पकडा

बीकानेर। जिले की नापासर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घण्टे में ही मोबाईल चोर को गिरफ्तार करते हुए साथ ही चोरी के मोबाईल ख़रीदने वाले थाने के हिस्ट्रीशीटर को भी धर दबोचा है। नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया शुक्रवार को थाना क्षेत्र के परिवादी मांगीलाल प्रजापत रिपोर्ट दी कि मेरी सीएचसी नापासर में दिनांक 15.06.2022 को रात्रिकालीन ड्युटी थी , मेरा मोबाईल हॉस्पीटल में चारपाई पर रखा था जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया । परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच सहीराम हैड कानि. को सौंप कर एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज चैक कर प्रकरण दर्ज होने के 12 घण्टों के अन्दर ही चोरी करने वाले अभियुक्त भागीरथ पुत्र नानुराम जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी नायकों का मोहल्ला नापासर को दबोच कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी का सारा राज उगल दिया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बताये अनुसार चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त थाना के हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ गौरिया पुत्र सुशील जाति झंवर उम्र 32 वर्ष निवासी झंवरों का मोहल्ला नापासर को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है,जंहा इस पूछताछ में कई राज खुल सकते है।

Join Whatsapp 26