Gold Silver

लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें एक नज़र में जानिए

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। 4 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्वीकृत ।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्वीकृत की गई है पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के उदाणा,खियेरां,मोखमपुरा व डूडीवाली ग्राम पंचायत में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति स्वीकृत की गई है। नई ग्राम सेवा सहकारी समिति स्वीकृत होने से ग्रामीणों व किसानों को फायदा मिलेगा।

ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पतराम गोदारा , लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा, सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़, के वी एस एस के चेयरमैन लादूराम थालोड समाजसेवी हेतराम गोदारा, सहित पंचायती राज के अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार जताया है।

 

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी मंजू देवी अपने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। मंजू देवी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसको दहेज के लिए तंग किया और घर से मारपीट करके निकाल दिया। मुलजिम के तौर पर जामसर निवासी ससुर भानी राम सास विमला देवी पति भागीरथ का नाम लिखाया।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी सुरजा राम मेघवाल निवासी जसवंतसर। परिवादी नेम रिपोर्ट दर्ज करवाया की पूर्णाराम, परमेश्वरी रामचंद्र हस्ती देवी पुरखाराम निवासी घेसूरा और जगदीश, शयोकरण निवासी जसवंतसर। इन सभी ने मिलकर फर्जीवाड़े और कूटनीति के तहत धोखा घड़ी से मेरी भूमि अधिग्रहण कर ली।

Join Whatsapp 26