Gold Silver

500 रुपए में मिलेगा गैस कनेक्शन, रजिस्ट्रेशन फ़्री होगा, यहां से कर सकते हैं फ्री रजिस्ट्रेशन

पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक एलपीजी गैस पहुंचाने की शुरुआत राजस्थान के चार जिलों से होगी। इसके लिए राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है। अगले साल मार्च तक जयपुर सहित चार जिलों में संबंधित कंपनी सप्लाई शुरू कर देगी।

राजस्थान में अगले अगले 8 साल में 96 लाख पाइप लाइन से LPG गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जयपुर शहर में पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन की शुरुआत मार्च 2023 से होगी। इनसे गैस की सप्लाई शहर के इलाकों में होगी। वहीं, कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन फिलहाल फ्री होगा। उपभोक्ताओं से कनेक्शन अमाउंट 500-500 रुपए की किश्तों में लिया जाएगा।

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 230 इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल पाइप लाइन से गैस कनेक्शन भी जारी किए जा चुके हैं। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड ने राजस्थान के सभी 33 जिलों में इन्हें ऑथोराइज कर दिया है।

यहां से कर सकते हैं फ्री रजिस्ट्रेशन
पाइपलाइन गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन इस साइट पर जाकर rsgl.rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को सिलेंडर घर पर नहीं रखना होगा। एडवांस सिलेंडर बुकिंग, डिलीवरी का इंतजार और सिलेंडर चेंज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। गैस खत्म होने की चिन्ता भी नहीं सताएगी।

Join Whatsapp 26