
बीकानेर / डिजायर को खास महत्व, लिस्ट भेजने के बाद जारी किए जाएंगे ट्रांसफर आदेश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। प्रदेशभर में टीचर्स ट्रांसफर के लिए 25 जून के बाद लिस्ट निकलनी शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए मशक्कत शुरू कर दी है।
इस बार नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कांग्रेस डिजायर को खास महत्व दे रही है। सभी विधायकों को एक तय संख्या में नाम देने के लिए बोला गया है। उनकी लिस्ट के आधार पर ट्रांसफर आदेश जारी किए जाएंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता की सिफारिश भी चल सकती है। अन्यत्र सिफारिशों से भी ट्रांसफर होंगे लेकिन इसके लिए वहां के कांग्रेस विधायक की नाराजगी मोल नहीं ली जाएगी।


