छाछ पीने से 6 मजदूर बीमार: उल्टी-दस्त होने पर हॉस्पिटल लेकर गए

छाछ पीने से 6 मजदूर बीमार: उल्टी-दस्त होने पर हॉस्पिटल लेकर गए

छाछ पीने से छह लोग बीमार हो गए। सभी खेती का काम करते है। खाना खाने के लिए पड़ोस से छाछ लेकर आए थे। उल्टी-दस्त होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके का है।

गांव 61 एफ में रहने वाले मुकेश, मीरां, देशराज, सोमा, रेखा रानी और संदीप रानी पिछले कई दिन से गांव में खेती के काम से जुड़े हुए हैं। गुरुवार को इन लोगों ने दोपहर का खाना खाया। इसके लिए पास के एक परिवार से छाछ लेकर आए। खाना खाने के कुछ देर बाद ही इन लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा। आस-पास के लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। सरपंच सरजीत सिंह भी हालचाल जानने पहुंचे। सीएचसी इंचार्ज डॉ.अनिल सीला ने बताया कि बीमार सभी छह लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम गर्म होने से चौबीस घंटे में ही छाछ जैसे फूड आइटम खराब होने की आशंका रहती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |