युवक को पीट-पीटकर मार डाला , चचेरे भाई समेत 6 जनों पर मामला दर्ज

युवक को पीट-पीटकर मार डाला , चचेरे भाई समेत 6 जनों पर मामला दर्ज

चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव भलाउ ताल के पास बुधवार देर रात को आपसी रंजिश के चलते 6 जनों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। घरेलू रंजिश के चलते कणाउ गोगामेड़ी निवासी नरेश (28) को उधार दिए हुए रुपयों को लौटाने के बहाने उसके चचेरे भाई अंकित ने भलाउ ताल बुलाया। जहां पर लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंक गए।

तारानगर थानाधिकारी गोविन्दराम विश्नोई ने बताया कि कणाउ हनुमानगढ़ निवासी बृजलाल पुत्र नथूराम जाट ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात को उसके बेटे नरेश के पास उसके छोटे भाई इंद्राज के लड़के अंकित का फोन आया। उसने कहा कि तुम मेरे जो 20 हजार रुपए मांगते हो वो मैं आज दे दूंगा। तुम बाइक लेकर आ जाओ फिर हम दोनों, रणवीर ज्याणी निवासी सिद्धमुख और महावीर दईया निवासी अमरासर वालों के भलाउ ताल ठेके पर चलेंगे। जिस पर नरेश गांव के युवक की बाइक मांगकर ले आया। देर शाम को अंकित पुत्र इंद्राज जाट, सतवीर पुत्र हंसराज जाट, बबलु पुत्र रामनिवास जाट, मुकेश पुत्र गौरीशंकर निवासी कणाउ भादरा उसके घर पर आ गए। उसके बाद चारों ने नरेश को साथ ले लिया। दो बाइकों पर सवार होकर भलाउ ताल गए।

उसके बाद से नरेश का फोन बंद आने लगा। देर रात तक वापस नहीं आने पर शक हुआ, क्योंकि अंकित रुपए देने की बात को लेकर उससे अनबन रखता था। उनके साथ गौरीशंकर का लड़का मुकेश भी था। गौरीशंकर से उनकी काफी वर्षों से किसी बात को लेकर मुकदमेबाजी चल रही है। गौरीशंकर साजिश रचकर उसके लड़के को मरवाना चाहता है, जिसकी धमकी उसने पहली भी कई बार दी थी। जिसके बाद वह अपने लड़के कृष्ण के साथ नरेश का पता लगाने साहवा की तरफ निकल गए।

साहवा पहुंचे तो उसके भाई मदन का फोन आया कि नरेश के साथ अंकित, सतवीर, बबलू, मुकेश व भलाउ ठेके के जयवीर ज्याणी निवासी सिद्धमुख व अमरासर निवासी महावीर दइया ने मारपीट की। जो भलाउ ताल गांव की रोही में पड़ा है। मदन ने कहा कि वह और गौरीशंकर नरेश को ला रहे है, आप घर चले जाओ। जिसके बाद मदन ने ना तो फोन उठाया और ना ही नरेश को घर पर लेकर आए। तब पीड़ित अपने बेटे कृष्ण के साथ गाड़ी लेकर भलाउ ताल पहुंचा। जहां पर एक खेत में नरेश मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे। उसके पास में एक बाइक, चश्मा, जूते व लाठी व डंडे पड़े थे। गौरीशंकर ने रंजिश के चलते साजिश रचकर अपने लड़के, गांव के लड़के व ठेके वालों के साथ मिलकर उसके लड़के की हत्या करवा दी। पुलिस ने शव युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |