
बीकानेर से खबर- सास को पीटा, बहू को जबरन ले गए, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी मुस्ताक पुत्र मुखराम मिरासी निवासी वार्ड नंबर 27 लूणकरणसर मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने कहा दिनांक 2 जून 2022 को सुबह 4:30 बजे उसके ससुर बाबूलाल साला लक्ष्मण सुनील और सास साथ आठ अन्य व्यक्तियों दो गाड़ियों में आए। धारदार हथियारों और लाठियों के साथ एक राय होकर अनाकृत तरीके से मेरे घर में घुसे । मेरे और मेरे मां मैना देवी के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद मेरी पत्नी का अपहरण करके ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुरजाराम कर रहे हैं।


