
बीकानेर/ ट्रक ड्राइवर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज, पुलिस ने किया मौक़ा मुआयना, दो की हुई थी दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार देर रात गांव सातलेरा के पास हाइवे पर एक ट्रक व ट्रेलर में हुई भिड़ंत में दो जिंदगियां असमय काल का ग्रास बन गयी। ट्रेलर मालिक ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। करमीसर,नाल निवासी सहीराम जाट ने पुलिस को बताया कि ट्रेलर मालिक मंजू देवी पत्नी विजयपाल विश्नोई ने ट्रेलर की देखरेख के लिए उसे नियुक्त किया हुआ है। ट्रेलर को ड्राइवर हनुमानराम पुत्र गोविंदराम जाट तथा खलासी राजूराम पुत्र मुखराम जाट निवासी डूडीवाला, लूणकरणसर बजरी भरकर कोलायत से जयपुर ले जा रहे थे। ट्रक से हुई टक्कर के बाद ट्रेलर के इंजन में आग लग गयी जिससे दोनों की मौत हो गई। इस आग में ट्रेलर के सभी जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए है। पार्थी ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह के सुपुर्द कर दी है।
प्रशासन ने किया मौका मुआयना, ट्रक व ट्रेलर के उड़े परखच्चे
श्रीडूंगरगढ़। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा व पटवारी शंकरलाल जाखड़ मौके पर पहुंचे व मौका मुआयना किया। बता देवें हाइवे पर लगातार हो रहें हादसों के बाद दम तोड़ रही जिंदगियों को देखते हुए प्रशासन भी कारगर उपाय करने की दिशा में प्रयासरत है। दुर्घटना में टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। दोनों के केवल अवशेष ही शेष बचे है और इन्हें देखकर हर कोई दुर्घटना की भीषणता पर चिंता व्यक्त कर रहा है।


