
बज्जू तेजपूरा के सरकारी विद्यालय के छात्र का सुयश






बीकानेर। कोलयात के बज्जू के तेजपूरा पंचायत में में स्थित ज्ञान गंगा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा में छात्र विकास गोदारा ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव व अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। यह जानकारी व्यवस्थापक मांगीलाल रामावत ने दी है।


