
एलपीजी कनेक्शन होगा महंगा, दो सिलेंडर पर इतने रुपए चुकाने होंगे






नईदिल्ली. 16 जून से एलपीजी कनेक्शन लेना महंगा हो जाएगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफ ा किया है। नई कीमत 2,200 रुपए प्रति कनेक्शन है। पहले नए कनेक्शन के लिए कीमत 1450 रुपए थी।
इसके अलावाए जिन ग्राहकों को नया कनेक्शन लेते समय दो सिलेंडर चाहिए होते थे उन्हें 4,400 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करनी होती। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब 14.2 किलो वजन वाले दो सिलेंडर लेने के लिए 1500 रुपए का एडिशनल चार्ज देना होगा।
गैस रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ाई
रसोई गैस कनेक्शन की कीमतों के अलावाए गैस रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ गई है। ग्राहकों को रेग्यूलेटर लेने के लिए 250 रुपए का पेमेंट करना होगा। पहले इसके लिए 150 रुपए देने होते थे। 5 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को सुरक्षा राशि के रूप में 800 रुपए की जगह 1150 रुपए का पेमेंट करना होगा। हर नए कनेक्शन के साथ आने वाले पाइप और पासबुक के लिए 150 रुपए और 25 रुपए देने होंगे।
भरे सिलेंडर के साथ 3690 रुपए का पड़ेगा कनेक्शन
भरे हुए सिलेंडर के साथ नया कनेक्शन लेने पर अब 3690 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा चूल्हा लेना चाहते है तो उसका चार्ज अलग पड़ेगा। चूल्हे की कीमत एजेंसी मालिक तय करते है। इसमें कंपनियों की भूमिका नहीं होती है। पहले की तुलना में कनेक्शन लेने के दौरान अगर आप सिलेंडर और रेग्यूलेटर लेते है तो सिंगल सिलेंडर पर कुल 850 रुपए ज्यादा देने होंगे।
ऑनलाइन गैस कनेक्शन की प्रोसेस
सबसे पहले जिस भी कंपनी का कनेक्शन चाहते है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
रजिस्टर फॉर एलपीजी कनेक्शन का विकल्प चुने, जिसके बाद आपके सामने एक फ ॉर्म आएगा।
फ ॉर्म में अपना नामए शहर का नाम, राज्य का नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी।
फ ॉर्म को भरकर सब्मिट करने करने के बाद अब फ ॉर्म में भरी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा।
मेल में एक वेरिफि केशन लिंक होगा जिसपर आपको क्लिक करना है और इसे वेरिफाई करना होगा।
वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी। अप्रूवव के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
अब आप इस प्रिंट आउट और सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी गैस वितरक एजेंसी के पास जाए।
यहां आपको कनेक्शन के लिए फीस देनी होगीए जिसके बाद नया गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।
नए गैस कनेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट
पहचान पत्र के लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, फ ोटो लगी बैंक की पासबुक में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।
एड्रेस प्रुफ के लिए आप पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफ ोन का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं
पासपोर्ट साइज फ ोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी चाहिए होती है।


