चोरी व लूट की वारदात का कोलायत पुलिस ने पर्दाफाश, चार आरोपियों को दबोचा

चोरी व लूट की वारदात का कोलायत पुलिस ने पर्दाफाश, चार आरोपियों को दबोचा

बीकानेर.कोलायत। तहसील के सोलर प्लांट नोखड़ा में पिछले दिनों हुई चोरी व लूट की वारदात का कोलायत पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जोधपुर, जैसलमेर में कई वारदातों को अंजाम दिया। लूट व चोरी का माल एवं वारदात में उपयोग लिए गए वाहन जब्त किए गए हैं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जोधपुर के देचू निवासी तेजूसिंह 27 पुत्र मनोहरसिंह राजपूत, चांखू थाना क्षेत्र के उदट निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुनील राणा 22 पुत्र चेनाराम ढोली, नरेन्द्र सिंह उर्फ नरु बन्ना 23 पुत्र माधोसिंह राजपूत एवं ओसिया हाल देचू निवासी जगदीश खत्री 50 पुत्र गंगाराम खत्री को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 42 सोलर प्लेटें, एक कैम्पर व पिकअप जब्त की गई है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

वारदात का तरीकाउक्त सभी वारदातों को नाथडाउ के रहने वाले श्रवणसिंह पुत्र अनोपसिंह राजपूत की गैंग की ओर से अंजाम दिया गया।आरोपी रात के समय अंधेरे में पिकअप व बोलेरो कैम्पर में सवार होकर वारदात करने जाते। वारदात करने से पहले सहयोगियों से रेकी करवाते। वारदात स्थल के आसपास जाकर वाहनों की लाइटें बंद कर अपने सहयोगियों से पुन: रेकी करवाकर सोलर प्लांटों में वारदात को अंजाम देते।

यूं आए पकड़ में
कोलायत एसएचओ सुषमा राठौड़ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों उदट, नोखड़ा, चांखू, खिदरत पर दबिश दी गई लेकिन हाथ नहीं लगे। बाद में मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई,जिसमें आरोपियों ने वारदात को करना स्वीकार किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |