ननद ने बर्तन साफ नहीं किए तो विवाहिता नाराज

ननद ने बर्तन साफ नहीं किए तो विवाहिता नाराज

ससुराल में हुई छोटी-मोटी नोक-झोंक और पीहर आई ननद द्वारा जूंठे बर्तन नहीं धोने से नाराज होकर एक विवाहिता पीहर आ गई थी। वह करीब 6 महीने से पीहर में रह रही थी। इस बीच मामला महिला पुलिस थाना स्थित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पहुंच गया। इस पर महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश और सदस्य सुप्यार चारण ने विवाहिता, उसके पति और सास को बुलाकर समझाइश कर विवाहिता को उसके ससुराल वापस भेजा।

सुप्यार चारण ने बताया कि सरदारशहर निवासी पूजा की शादी करीब छह वर्ष पहले बीकानेर के जितेन्द्र से हुई थी। उनके एक बेटा और बेटी है। दोनों पक्षों को सलाह केंद्र में बुलाया गया। पूजा की सास ने कहा कि उसकी बेटी पीहर आई हुई थी, जिसने जूंठे बर्तन साफ नहीं किए। इसके अलावा मेरे घर में मेरी मां और मेरे रिश्तेदार आते-जाते रहते हैं। तब पूजा बिना किसी बात के झगड़ा करती है।

वहीं, पूजा ने बताया कि वह अपने पति के साथ अलग मकान में रहना चाहती है। घर में उसके साथ बिना कारण झगड़ा किया जाता है। इसलिए वह पति व बच्चों के साथ अलग घर में रहना चाहती है। तब सलाह केन्द्र के सदस्यों ने दोनों पक्षों को समझाया, जिस पर पूजा और जितेन्द्र दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए। वहीं, पूजा और उसकी सास को भी समझाया गया कि बिना काम के झगड़ा नहीं करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |