ग्वार व मूंग 100 रुपए सस्ता, सरसों के भाव में उतार चढ़ाव, गेहूं के दाम स्थिर

ग्वार व मूंग 100 रुपए सस्ता, सरसों के भाव में उतार चढ़ाव, गेहूं के दाम स्थिर

राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को मंडियों में कारोबार की रफ्तार कुछ तेज हुई। जयपुर की सूरजपोल मंडी में अधिकतर जिंसों के भाव स्थिर रहे। पाली की सुमेरपुर मंडी में गेहूं 2800 रुपए क्विंटल तक बिका। अलवर में जौ का भाव 2600 रुपए क्विंटल रहा। सीकर में चना 4400 व सरसों के भाव 6000 रुपए क्विंटल रहे।

बीकानेर संभाग  में जिंसों के भाव मंडी में मंगलवार को भाव इस प्रकार रहे।

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1981 – 2275
जौ 2600-2940
चना 4300-4530
ग्वार 5100-5400
सरसों 6100-6451
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |