ट्रोमा सेंटर में एक रेजीडेंट डॉक्टर को दो दिन निलंबित किया, ये थी वजह...  - Khulasa Online ट्रोमा सेंटर में एक रेजीडेंट डॉक्टर को दो दिन निलंबित किया, ये थी वजह...  - Khulasa Online

ट्रोमा सेंटर में एक रेजीडेंट डॉक्टर को दो दिन निलंबित किया, ये थी वजह… 

बीकानेर । पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर की ओपीडी में सोमवार को रोगियों के साथ अभद्रता से पेश आने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ.बीएल खजोटिया ने आरोपी रेजिडेंट शुभम लेघा को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रोमा सेंटर में रोगियों की  भीड़ लगी थी, इस दौरान ओपीडी में तैनात रेजिडेंट शुभम लेघा एक रोगी से जांच फार्म भरने की बात को लेकर उसके साथ उलझ गया और

 

अभद्रता करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉ.अश्विनी जांगिड़ समेत सीनियर रेजिडेंट ने उसे समझाइश कर शांत करने का प्रयास किया, इसके बावजूद वह रोगी के साथ उलझता रहा। इसकी शिकायत मिलने के बाद ट्रोमा सेंटर प्रभारी एवं ऑर्थोपेडिस विभागाध्यक्ष डॉ.बीएल

 

खजोटिया ने आरोपी रेजिडेंट शुभम लेघा को दो दिन के लिये निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि रेजिडेंट शुभम लेघा के रवैये को लेकर पहले भी शिकायत मिली थी। जानकारी में रहे

 

कि पीबीएम होस्पीटल में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा रोगियों और उनके परिजनों से अभद्रता की शिकायतें आये दिन सामने आती है। इसे लेकर

 

अब पीबीएम प्रबंधन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26